INDvWI : भारत-विंडीज पहला टी20 हैदराबाद में, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी ली

नई दिल्ली (एजेंसी). भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी. भारतीय टीम हालांकि पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में दबाव में दिख रही थी. मेजबान टीम को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीती थी.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार.

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुईस, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श, केसरिक विलियम्स.

Related Articles