कुमार विश्वास का इवेंट करवाने के नाम पर ठगी, लाखों के टिकट बेचकर आयोजक फरार

आजमगढ़ (एजेंसी). आजमगढ़ जिले में कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जहां इवेंट बुक कराने के नाम पर आयोजक लाखों रुपये का टिकट बेचकर फरार हो गए. मामला प्रकाश में आने के बाद कुमार विश्वास ने फेसबुक पर इस घटना को लेकर हैरानी जताई है. उन्होंने अपने शुभचिंतकों से कहा, ‘प्रिय दोस्तों, अनेक सूचना मिली है कि कल आजमगढ़ में मेरा कार्यक्रम है, जबकि मुझे खुद इसकी सूचना तक नहीं है.’

कुमार विश्वास कहते हैं कि इस मामले में दोबारा स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरे कार्यक्रम बुक करने के लिए जो विश्वस्त संपर्क सूत्र हैं, वह मेरे वेरिफाइड फेसबुक पेज पर डाॅ. कुमार विश्वास और मेरे ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया नंबर और उसके साथ दी गई ईमेल आईडी है. पूर्व में भी कुछ लोगों ने मेरे इवेंट बुक करने के नाम पर ठगी का प्रयास किया था. पिछले दिनों उनमें से एक अपराधी को वाराणसी पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार भी किया था. अब यह नया मामला सामने आया है.

कुमार विश्‍वास ने बताया कि एक कंपनी की महिला ने उनके नाम पर 28 नवंबर को आजमगढ़ में इवेंट बुक होने की बात कही, जबकि मेरे कार्यालय से ऐसी किसी बुकिंग के लिए संपर्क नहीं किया गया है. पता करवाने पर कंपनी ने यह पत्र दिखाया, जो कि पूर्ण रूप से झूठा है. चूंकि इसमें हस्ताक्षर भी फ्राड किया गया है. अत: मेरी लीगल टीम ने कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. फोन पर संपर्क करने वाली महिला जल्दी ही कानून के शिकंजे में होगी.

Related Articles