ह्रदय रोग के लिए खिलेश्वरी को भूपेश बघेल की जनचौपाल में मिली त्वरित सहायता
यह भी पढ़ें :
नगरीय निकायों के लिए कांग्रेस ने बनाये प्रभारी, अरुण वोरा को राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की हर सप्ताह लगाने वाली जनचौपाल (Bhupesh ki Janchoupal) आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही हैं. मुख्यमंत्री आम जनता से अपने शासकीय आवास सिविल लाइन में भेंट मुलाकात करते हैं. इस दौरान वे जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी करते हैं. इस क्रम में आज बुधवार को भिलाई-3 निवासी श्रीमती खिलेश्वरी देवांगन को ह्रदय रोग के उपचार के लिए मुख्यमंत्री ने सहृदयता दिखाते हुए तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जिससे उसके चहेरे पर दिख रहे चिंता के भाव सहज मुस्कान में बदल गए.
यह भी पढ़ें :
इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो में उड़ान भरने वाली बच्ची की तबीयत बिगड़ी, मौत
दुर्ग जिले के भिलाई-3 शांति नगर निवासी श्रीमती देवांगन ने बताया कि विगत चार वर्षो से हृदय संबंधी रोग की समस्या के कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। आज मुख्यमंत्री बघेल से मिलकर अपनी व्यथा को बताने पर मुझे मुख्यमंत्री संजीवनी राहत कोष के अंतर्गत रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गई। इससे मेरी बहुत बड़ी समस्या दूर हो गई और मुझे जनचौपाल में आने से काफी राहत मिली। इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.