यूपी : सरदार पटेल की जयंती पर हर जिले में होगा ‘Run For Unity’ का आयोजन

लखनऊ (एजेंसी). देश में ‘लौह पुरूष’ के नाम से विख्यात पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि राजधानी लखनऊ में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर इसका आयोजन शहर के हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा से स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित की जाएगी.

शिशिर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रन फॉर यूनिटी आयोजन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. सूचना निदेशक ने बताया कि रन फार यूनिटी प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया और लोगों से अपील की कि वे रन फॉर यूनिटी में शामिल हों.

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “31 अक्टूबर लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती के दिन ‘रन फॉर यूनिटी’ में मेरे साथ शामिल हों. इस साल ये खास है क्योंकि 370 को खत्म करने के साथ 70 सालों के बाद जम्मू और कश्मीर का मां भारती के साथ एकीकरण पूरा हुआ है.”

अपने एक दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने कहा, “मैं आप सब से अपील करता हूं खासकर युवाओं और स्कूल के बच्चों से कि सरदार पटेली जी के संदेश को फैलाने के लिए वे बड़ी संख्या में शामिल हों.” उन्होंने कहा कि यूपी के सभी जिलों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा.

Related Articles