बेंगलुरु (एजेंसी). साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार वापसी करने वाले भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) मुश्किल में फंस गए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल मैच में उनसे हुई गलती ने उनके लिए परेशानी खड़ी कर दी है और इस गलती के लिए उन्हें सजा भी मिल सकती है. दरअसल, शुक्रवार को तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला हुआ. जिसमें मुरली विजय के पवेलियन लौटने के बाद आर अश्विन को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजकर तमिलनाडु टीम मैनेजमेंट ने सबको चौंका दिया था. हालांकि वह सिर्फ आठ रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें :
दिवाली 2019 : जानिये कैसे रहेगी लक्ष्मी स्थिर
इस दौरान आर अश्विन से ये गलती हो गई कि वह बीसीसीआई (BCCI) का लोगो लगा हुआ हेलमेट पहनकर घरेलू मैच में बल्लेबाजी करने उतर गए. जिसके बाद उन पर जुर्माना लग सकता है. हालांकि अश्विन पर जुर्माना लगाने का फैसला मैच रेफरी चिन्मय शर्मा करेंगे कि उन्हें जुर्माना लगाना है या नहीं. लेकिन नियमों के अनुसार अश्विन ने कपड़ों संबंधी नियमों को तोड़ा है. इसीलिए उन पर जुर्माना लगना चाहिए.
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : आज से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगेगा बैन
कपड़ों के संबंध के नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में नेशनल टीम वाला हेलमेट पहनना चाहता है, जिस पर बोर्ड का लोगाे लगा है तो उसे लोगो को छुपाना पड़ता है. लंबे समय से मैच अधिकारियों को और खिलाड़ियों को इसके बारे में बताया जा रहा है और इसके बावजूद अगर कोई गलती करता है तो उस खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि इस फाइनल में मयंक अग्रवाल भी नेशनल टीम का हेलमेट पहनकर मैदान पर उतरे थे, लेकिन उन्होंने लोगो को टेप से छुपा रखा था. वहीं केएल राहुल ने बिना कोई लोगो लगा हेलमेट पहना था.
यह भी पढ़ें :