मुंबई (एजेंसी). महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इनमें से बीजेपी 98 और शिवसेना 69 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 38 और एनसीपी 40 सीटों पर लीड कर रही है. बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जिसमें शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने 122 सीटों पर बाजी मारी थी. लेकिन इस बार दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और अब तक जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें बीजेपी घाटे में दिखाई दे रही है.
नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. तीन राउंड की मतगणना के बाद फडणवीस 7493 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे कणकवली सीट से आगे चल रहे हैं. नितेश राणे ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. नितेश राणे के लिए ये नतीजे काफी उत्साहित करने वाले माने जाएंगे, क्योंकि बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने ही उन्हें हराने के लिए अपना उम्मीदवार इस सीट से उतारा था.
बीजेपी की पंकजा मुंडे परली सीट से आगे हैं, तो भोकर से कांग्रेस के अशोक चव्हाण लीड कर रहे हैं. वहीं, वर्ली सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी आगे चल रहे हैं. कोपरी से शिवसेना के एकनाथ शिंदे भी शुरुआती रुझानों में आगे नजर आ रहे हैं.