54 साल के हुए स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम, जानें उनके कुछ अद्भुत रिकॉर्ड

नई दिल्ली(एजेंसी): क्रिकेट जगत में स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. 03 जून, 1966 को लाहौर में जन्में अकरम की ज़िंदगी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं रही है. गली क्रिकेट से पाकिस्तान टीम में जगह बनाने वाले अकरम आज भी दुनिया के बेहद शानदार गेंदबा़जों में गिने जाते हैं.

1984 में महज़ 18 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले अकरम टेस्ट और वनडे दोनों में पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं. वनडे क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले अकरम दुनिया के पहले गेंदबाज़ थे. हालांकि, बाद में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अकरम को भी पीछे छोड़ दिया था.

अकरम के 19 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब डायबटीज़ की वजह से उन्हें कम दिखाई देने लगा था, लेकिन अकरम ने हार नहीं मानी और इस समस्या के बाद भी लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. अकरम टेस्ट और वनडे दोनों में पाकिस्तान टीम के कप्तान भी रहे.

आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने से पहले तक अकरम ने एक भी फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए मैच नहीं खेला था. पाकिस्तान के लिए खेलने से पहले अकरम गली क्रिकेट खेला करते थे. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद की नज़र अकरम पर पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने ही अकरम के हुनर को पहचाना और उन्हें सीधा पाक टीम में शामिल किया.

अकरम टेस्ट और वनडे दोनों में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते तेज़ गेंदबा़ज हैं. टेस्ट में अकरम के नाम 414 और वनडे में 502 विकेट हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में अकरम के नाम चार हैट्रिक दर्ज हैं. ऐसा करने वाले वह विश्व के इकलौते गेंदबाज़ हैं. अकरम ने दो बार टेस्ट में और दो बार वनडे में यह कारनामा किया है.

अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 257 रनों की पारी खेली थी, जो टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 पर खेलते हुए किसी भी बल्लेबाज़ का उच्चतम स्कोर है.

अकरम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं. वनडे में अकरम के नाम 502 विकेट हैं.

वनडे में बतौर कप्तान अकरम ने 158 विकेट झटके हैं. वह ऐसा करने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं.

अकरम बेस्ट बॉलर की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले खिलाड़ी हैं. उनकी रेटिंग 1223.5 थी जो कि एलेन डोनाल्ड और मुरलीधरन जैसे दिग्गजों से भी ज्यादा है.

Related Articles