26 सितंबर से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, 3 दिन में निपटा लें काम

नई दिल्ली (एजेंसी)। बैंकों से जुड़ा कोई कामकाज हो तो सोमवार (23 सितंबर) को शुरू हो रहे सप्ताह के शुरुआती तीन दिनों में ही निपटा लीजिए, क्योंकि 26 सितंबर से चार दिन तक बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा। इनमें से दो दिन बैंक कर्मचारियों-अधिकारियों की हड़ताल रहेगी, जबकि दो दिन शनिवार और रविवार का अवकाश होगा। दरअसल, सरकारी बैंकों की विलय प्रक्रिया के खिलाफ बैंकिंग कर्मचारी और अधिकारी लामबंद हो रहे हैं। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन का कहना है कि हम सरकार के विलय के कदमों का विरोध करते हैं।

इसके तहत 26 (बृहस्पतिवार) और 27 (शुक्रवार) सितंबर को देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। इन दोनों दिनों में सरकारी बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा और सभी तरह की ग्राहक सेवाएं भी बंद रहेंगी। इसके बाद 28 सितंबर को महीने का आखिरी शनिवार होने और 29 सितंबर को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे। 30 सितंबर को भी बैंकों का अर्द्धवार्षिक समापन होगा, लेकिन इस दौरान ग्राहक सेवाएं बहाल रहेंगी।

लगातार चार दिन बैंक बंद रहने से एटीएम से धन निकासी भी प्रभावित हो सकती है। एटीएम में दो दिन के लिए रिजर्व कैश होता है, लेकिन इसके बाद नकद निकासी में परेशानी आ सकती है। इसी तरह, चेक क्लीयर होने में भी 8 दिन लग सकते हैं। अगर आप 25 को बैंक में चेक डालेंगे, तो वह 30 को खुलेगा और 1 अक्तूबर के बाद 2 को फिर गांधी की जयंती की छुट्टी होगी जिससे खाते में पैसे 3 अक्तूबर तक आएंगे।

Related Articles