रायपुर,(अविरल समाचार)। छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ द्वारा 18वीं राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 18 अगस्त तक किया जाएगा. प्रतियोगिता के पहले एक प्रारंभिक (प्री-स्टेट) प्रतियोगिमा का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है इसमें सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उक्ताशय की जानकारी संघ के संयुक्त सचिव व कोच दुर्गेश कुमार वशिष्ठ ने दी. पुरस्कार वितरण 18 अगस्त को किया जाएगा. उल्लेखनीय हैं की इस आयोजन के प्रायोजक जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड हैं.
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल संघ के द्वारा 18वीं राज्यस्तरीय निशानेबाजी इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एवं 50 मीटर के सभी खेलो की तैयारी करायी जायेगी अन्य खेल राज्यस्तरीय नही होंगे। इस वर्ष राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रवेश ऑनलाइन के माध्यम से होगा तथा प्री-स्टेट हेतु एंट्री फार्म माना कैंप (प्रतियोगिता स्थल) एवं फैब केयर ड्राई क्लीनर्स, गौरवपथ रोड में उपलब्ध रहेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन संघ के संयुक्त सचिव दुर्गेश वशिष्ठ ने बताया कि 7 अगस्त से दो दिवसीय प्रेक्टिस सेशन होगा। जिसमें 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग स्पर्धा की तैयारी कराई जाएगी। उसके बाद 10 और 11 अगस्त को प्री स्टेट लेवल के मुकाबलें खेले जाएंगे। 13 से 17 अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और 18 अगस्त को विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए जाएंगे। स्पर्धा के मुकाबले चार श्रेणियों में होंगे। प्रतियोगिता 50 मीटर रायफल पुरुष एवं महिला, 25 मीटर पिस्टल पुरुष एवं महिला वर्ग में होगी। वहीं 55 साल से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी वेट्ररन श्रेणी में अपना दमखम दिखाएंगे। इस श्रेणी में महिला और पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नेशनल रायफल एसोसिएशन ने पूरे भारत को 5 जोनों में बांटा है जिसमें छत्तीसगढ़ को ईस्टन जोन में रखा गया है जिसमें बेस्टबंगाल, बिहार के अलावा दो और राज्य शामिल है और इन्हीं राज्यों के साथ 29 अगस्त से राज्य स्तरीय नेशनल निशानेबाजी प्रतियोगिता होगी। पिछले वर्ष 331 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था और इस बार कम से कम 400 से अधिक निशानेबाज इस प्रतियोगिता में शामिल होने की उम्मीद है। प्री-स्टेट निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंटी फार्म माना कैंप प्रतियोगिता स्थल एवं फैब केयर ड्राई क्लीनर्स, गौरवपथ के सामने से ले सकते है। राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रवेश इस बार ऑनलाइन के माध्यम से लेने का निर्णय ऑल इंडिया नेशनल निशानेबाजी एसोसिएशन की ओर से लिया है। निशानेबाजी प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी, ईस्ट जोन प्रतियोगिता आसनसोल तथा ऑल इंडिया जी.वी. मावलकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।