रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में विधायक दल के नेता का चयन भी होना था. प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद यह पहली बैठक हो रही हैं. बैठक में औपचारिकता पूर्ण करने के बाद सभी निर्णयों के लिए आलाकमान को अधिकृत कर दिया गया.
यह भी पढ़ें :
हिंदुत्व की भठ्ठी, संघ की आँच में जूदेव जी के हाथों आकार पाया कुंदन हैं विष्णुदेव
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ आब्जर्वर अजय माकन, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सह प्रभारी सप्तगिरी उल्का, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमे आब्जर्वर अजय माकन ने विधायकों से एक-एक कर रायशुमारी की. जिसमे सभी विधायकों ने निर्णय लेने का अधिकार कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री, अरुण साव, विजय शर्मा ने उप मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
बैठक के पश्चात आब्जर्वर अजय माकन ने कहा कि शैलजा जी और मैंने सभी 35 विधायकों से चर्चा की सभी ने सर्व सहमती से एक मतेन कहा कि विधायक दल का नेता चुनने का सारा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे का हैं. विधायकों से हुई चर्चा के बाद पूरी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौपीं जाएगी.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी में अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू
बैठक में पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया, ताम्रधव्ज साहू, सत्यनारायण शर्मा, विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित तमाम विधायक गण सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें :