हुगली में जश्न मना रहे BJP कार्यकर्ताओं की रैली में बम से हमला, TMC पर आरोप

हुगली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के बाद भी ममता बनर्जी और बीजेपी में राजनीतिक हिंसा का दौर खत्म नहीं हुआ है। अब राज्य के हुगली में जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली में बम से हमला किया गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया है।

बीजेपी ने बंगाल में पूरा किला फतह तो नहीं किया है, लेकिन जितना भी मिला है वो ममता से छीन कर मिला है। हुगली में बीजेपी कार्यकर्ता इसी जीत का जश्न मना रहे थे। इसी जश्न की रैली में बम से हमला किया गया। बीजेपी आरोप लगा रही है कि तृणमूल कांग्रेस ने ये हमला किया है।

वहीं, 24 परगना जिले में पांच बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई हुई है। आरोप है कि टीएमसी के नेता बिधान बिश्वास ने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट दिया। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और उन्हें पीटे जाने की कई खबरें सामने आई हैं।

Related Articles