हिमाचल : छह माह के बच्चे को पार्किंग में छोड़ काम पर गई मां, कार से कुचलकर मौत

नई दिल्ली (एजेंसी). पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में गुरुवार को पार्किंग में एक छह महीने के बच्चे की कार से कुचलकर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि झारखंड की एक मजदूर सिलबिनिया ने अपने सोते हुए बेटे को निगम विहार इलाके में पीडब्ल्यूडी पार्किंग के एक कोने में सुला रखा था, जबकि वह पास में काम कर रही थी.

पुलिस ने कहा कि इस बात से अनजान कि बच्चा वहां सो रहा था, कार का चालक गलती से उसके ऊपर से गाड़ी लेकर गुजर गया. चालक राजेश ने उसे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह घटना छोटा शिमला थाना अंतर्गत निगम विहार में पुलिस मुख्यालय के पास हुई. वहीं पास में भवन का निर्माण काम चल रहा था जहां बच्चे की मां मजदूरी कर रही थी. मामला दर्ज कर के कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की पूछताछ और जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक यह घटना गुरुवार करीब तीन बजे के आसपास की है.

Related Articles