नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने वर्ष 2015-16 से सितंबर, 2018 तक कुल 7,334 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। यह जानकारी रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भाम्रे ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में उपलब्ध करवाई। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व एचएएल के कर्मचारी संगठन ने कंपनी के पास पैसा नहीं होने के कारण वेतन समय पर नहीं मिलने की बात कही थी। वहीं कंपनी को वेतन चुकाने के लिए बैंक से ओवरड्राफ्ट लेना पड़ा था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राफेल सौदे के परिप्रेक्ष्य में लगातार आरोप लगाते आ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार कंपनी को गर्त में धकेल रही है।
रक्षा राज्यमंत्री ने राज्यसभा में बताया कि एचएएल को 2015-16 में 1,998 करोड़, 2016-17 में 2,616 करोड़, 2017-18 में 2,070 करोड़ और मार्च-सितंबर 2018 में 650 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। भाम्रे ने बताया कि कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने पिछले तीन साल में प्रमुखता से निवेश किया है।
उन्होंने निवेश की गई राशि का ब्योरा भी दिया। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि एचएएल हल्के लड़ाकू विमान तेजस की शीघ्र डिलीवरी के लिए अपनी उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 8 से 16 विमान करने जा रहा है।