नई दिल्ली(एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज हाशिम अमला ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल वनडे में शतक बनाने में सफलता हासिल की। पोर्ट एलिजाबेथ में अमला ने पाकिस्तान के खिलाफ 108 रनों की नाबाद पारी खेली। अमला का यह शतक उनके करियर का 27वां वनडे शतक था, जिसे अमला ने सबसे कम पारियों में बना कर विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम कर लिया है।
हाशिम अमला ने इंटरनेशनल वनडे की 167 पारियों में अपने 27 शतक पूरे किए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा दिया है। विराट ने 169 पारियों में 27 शतक जड़े थे। सबसे तेज 26 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम है और उन्होंने यह रिकार्ड विराट को पीछे छोड़कर अपने नाम किया था। उस वक्त अमला ने मात्र 154 पारियों में 26 शतक पूरे किए थे। वहीं विराट को 26 शतक बनाने में 166 पारियां खेलनी पड़ी थी। अमला का यह शतक वनडे में 12 पारियों के बाद लगा है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ किंबरले में 110 रनों की नाबाद पारी खेल कर बनाया था, जो अमला का 26वां वनडे शतक था।