हल्की बूंदाबांदी हुई, छाए बादल ,सुबह-सवेरे दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली करवट

नई दिल्ली(एजेंसी): उत्तर भारत में मौसम बरसात का दौर लगातार चल रहा है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi) में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और दिल्ली से सटे इलाकों जैसे नोएडा, मेरठ में भी बारिश हुई. इस समय भी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और आज मौसम में हल्की ठंडक रहने वाली है.

यह भी पढ़ें :-

नवरात्रि का तीसरा दिन: मां चंद्रघंटा की आज होती है पूजा, ये है विधि और कथा

दरअसल पिछले कई दिनों से मौसम आंखमिचौली खेल रहा है. दो दिन पहले बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का मौसम देखा गया था. इसके अलावा मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि गुरुवार शाम को इन इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार शाम से बारिश होने का अनुमान दिया था और ये भी कहा था कि शुक्रवार को हवाएं सामान्य से तेज रफ्तार से चलेंगी और बारिश होगी.

यह भी पढ़ें :-

लॉकडाउन के बीच पहली जुमे की नमाज, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की घर पर नमाज़ पढ़ने की अपील

हालांकि कल दिन में धूप खिली हुई थी लेकिन शाम होते-होते बादल छा गए थे और हल्की छींटे भी कुछ जगहों पर पड़ीं थी. मौसम विभाग ने बताया था कि इस समय उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और इसके असर से थोड़ी बहुत बारिश होती रहेगी. हालांकि हफ्ते के अंत में बारिश होने का अनुमान नहीं है.

यह भी पढ़ें :-

सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की तेजी पर खुला, निफ्टी 8900 के पार

Related Articles