नई दिल्ली (एजेंसी) : भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. हरियाणा सरकार ने भी 31 मार्च तक सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा शुक्रवार को यूपी सरकार ने भी कोराना वायरस महामारी घोषित कर दिया. यूपी सरकार ने 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है. यूपी में 11 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. गुरुवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया. इसके साथ ही सभी सिनेमाहॉल 31 मार्च तक बंद करने का एलान किया था. वहीं 29 मार्च की जगह अब आईपीएल मैच 15 अप्रैल से शुरू होंगे.
वहीं कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने एलान किया कि राज्य के सभी मॉल, सिनेमा हॉल, पब, वेडिंग सेरेमनी और बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर एक सप्ताह का और बैन लगा दिया है.