नई दिल्ली (एजेंसी). हरियाणा में सरकार बनाने की बीजेपी की कवायद पूरी हो गई है. बीजेपी में सराकर बनाने के लिए बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के बीच गठबंधन हुआ है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी का होगा. उन्होंने यह भी बताया कई निर्दलीय विधायकों का हमें समर्थन मिला है.
अमित शाह ने कहा, “हरियाणा बीजेपी के सभी वरिष्ठ और जेजेपी के नेताओं की आज बैठक हुई. हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे मद्देनजर रखते हुए, उसे स्वीकार करते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने तय किया है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगी. इस सरकार में मुख्यमंत्री बेजीपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा.”
अमित शाह ने आगे कहा, “कई सारे निर्दलीय विधायकों ने भी इस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. कल बीजेपी का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने की आगे की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी. अगले पांच साल तक बीजेपी और जेजेपी की सरकार हरियाणा के विकास को मोदी जी के नेतृत्व में आगे ले जाएगी.”
उन्होंने कहा, “हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है उसको ध्यान में रखकर बीजेपी और जेजेपी के नेताओं ने यह निर्णय लिया है और आज दोनों नेता भी यहां मोजूद हैं. मैं बीजेपी की ओर से दोनों को बधाई देता हूं, साथ ही आने वाली सरकार के लिए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं.”
Comments are closed.