नई दिल्ली (एजेंसी). अपने क्लब और देश के लिए कठिन दौर में भी फुटबॉल के मैदान पर अपने खेल का शानदार मुजाहिरा पेश करने वाले अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान बैलोन डि’ओर पर रिकॉर्ड छठी बार कब्जा कर लिया है. पेरिस में हुए भव्य समारोह में लियोनल मेसी को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें :
हैदराबाद रेप केस : इंसाफ के लिए महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अनशन में बैठी
लियोनल मेसी ने 4 साल बाद बैलोन डि ओर अवॉर्ड को जीता. मेसी ने साल 2015 में इस अवॉर्ड को जीता था लेकिन इस बार ये सम्मान हासिल करते ही उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने का रिकॉर्ड बना डाला. मेसी इससे पहले साल 2009, 2010, 2011, 2012, और 2015 में भी यह पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें :
छग : रायपुर केंद्रीय जेल में कैदियों के 2 गुटों के बीच मारपीट, कुछ घायल
यह भी पढ़ें :
रायपुर : महापौर के दावेदारों के नाम सिंगल, कार्यकर्ता उलझे पैनल में
मेसी के लिए ये साल बेहद ही खास रहा है. उन्होंने इस साल फीफा के बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड भी जीता था और अब उन्होंने बैलोन डि ओर को अपने नाम किया है. इस साल 54 मैचों में 46 गोल किए और 17 असिस्ट किए, जबकि बार्सिलोना के लिए उन्होंने 44 मैचों में अकेले 41 गोल और 15 असिस्ट किए, जिसमें सात डबल्स और तीन हैट्रिक शामिल थे.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.