नई दिल्ली (एजेंसी). सोने-चांदी के भाव : यूरोपियन सेंट्रल बैंक की ओर से अपनी मौद्रिक नीति के खुलासे के बाद शुक्रवार को गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड को लेकर निवेशक अब जीडीपी डेटा और अमेरिका की महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं ताकि कोई फैसला ले सकें. एमसीएक्स में शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर के दाम 0.85 फीसदी यानी 439 रुपये घट कर 51,335 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर फ्यूचर में 1.45 फीसदी यानी 999 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 67,992 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें :
12 सितंबर को है दशमी श्राद्ध, जानें इस दिन किन लोगों का किया जाता है तर्पण और पिंडदान
दिल्ली मार्केट में सोने-चांदी के भाव : गुरुवार को सोना 287 रुपये चढ़ कर 52,391 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 875 रुपये चढ़ कर 69,950 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट की कीमत 51,416 रुपये और गोल्ड फ्यूचर की कीमत 51280 रुपये प्रति दस ग्राम रही. ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को गोल्के दाम में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर की कीमत में गिरावट की वजह से पिछले कारोबारी सत्र में इसकी कीमत बढ़ गई थी. वैसे ग्लोबल इकनॉमी में रिकवरी के कमजोर संकेत की वजह से भी गोल्ड की कीमत बढ़ी है.
यह भी पढ़ें :
कंगना रनौत के दफ्तर में BMC की कार्रवाई पर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.3 फीसदी घट कर 1,947.41 पर डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई वहीं गुरुवार को इसमें 0.8 फीसदी का इजाफा हुआ था. वहीं सिल्वर की कीमत 0.3 फीसदी गिर कर 26.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.पिछले चार सप्ताह से डॉलर इंडेक्स गिरता जा रहा है. उससे दूसरी करेंसी में सोना खरीदने वालों को यह सस्ता पड़ रहा है. इस बीच, दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.2 फीसदी बढ़ कर 1,252.96 टन हो गई.
यह भी पढ़ें :