सोने की कीमत बढ़ी या चांदी के दाम गिरे ? जानिए

नई दिल्ली(एजेंसी) : फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग से पहले ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई. इस वजह से भारतीय बाजारों में इसके दाम बढ़ गए. इस बीच, डब्ल्यूएचओ के रिकार्ड के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लिहाजा आर्थिक गतिविधियों के रफ्तार बढ़ने की उम्मीद धूमिल होती जा रही है.

यही वजह है कि सोने-चांदी की कीमत बढ़ती जा रही है.एमसीएक्स में सोमवार को सोने की कीमत 0.35 फीसदी यानी 179 रुपये बढ़ कर 51,498 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. सिल्वर के दाम भी 0.37 फीसदी यानी 252 रुपये चढ़ कर 68,180 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.

इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली बाजार में गोल्ड की कीमत 191 रुपये घट कर 52,452 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी की कीमत 990 रुपये घट कर 69,441 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 51,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 51,372 रुपये प्रति दस ग्राम.

सोमवार को ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम सपाट रहे. फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले निवेशकों का रुख सतर्क रहा . इसलिए ज्यादा निवेश नहीं हुआ.स्पॉट गोल्ड के दाम 1,941 रुपये प्रति औंस के आसपास रहे. जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत 1,948.30 डॉलर प्रति औंस रही.  भारत में फिजिकल गोल्ड बेचने वालों को कीमतों को कम करना पड़ रहा है क्योंकि बढ़ी हुई कीमतों की वजह से मांग नहीं बढ़ रही. लेकिन डिस्काउंट पर सोना बेचने के बावजूद मांग में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं दिख रही है.
इस बीच गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ ने कहा है कि इसकी होल्डिंग शक्रवार को 0.4 फीसदी घट कर 1,248 टन पर पहुंच गई है. इधर सिल्वर की कीमत भी 0.3 फीसदी घट कर 26.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

Related Articles