सुषमा स्वराज हुई पंचतत्व में विलीन, देश ने दी गमगीन विदाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज पूर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दिल्ली स्थित लोधी रोड शवदाह केंद्र पर पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में निभाईं। इस दौरान बांसुरी के साथ उनके पिता और सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी मौजूद रहे।

आज उन्हें अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ आया। पूरे देश ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। सुषमा स्वराज की अंतिम विदाई में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजनाथ सिंह और अमित शाह सहित तमाम नेता शामिल हुए।

बता दें कि सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात करीब 9.35 बजे उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया। रात 10.30 बजे एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए उनके निधन की जानकारी दी। बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता उस वक्त तक एम्स पहुंच चुके थे। इसके बाद रात करीब 12.30 बजे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया।

रात भर सुषमा स्वराज के आवास पर तमाम राजनेताओं का आना जाना लग रहा। सुबह 11 बजे तक उनके आवास पर बसपा प्रमुख मायावती, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, बाबा रामदेव, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, मनोज तिवारी और बाबुल सुप्रियो जैसे कई दिग्गज नेता पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी सुषमा स्वराज का अंतिम दर्शन करने उनके आवास पर पहुंचे। सुषमा स्वराज का अंतिम दर्शन करने के बाद पीएम मोदी उनके पति कौशल स्वराज से बात करते हुए भावुक भी हो गए। पीएम ने परिवार से काफी देर तक बात की। बाद में पीएम मोदी सुषमा की बेटी बांसुरी को ढाढस बधाते भी दिखे। श्रद्धांजलि देने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गए। सुषमा स्वराज के परिवार से मिलते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया। पीएम मोदी ने एक बाद एक कई ट्वीट करते हुए पूर्व विदेश मंत्री को असाधारण वक्ता और उत्कृष्ट सांसद बताया और कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लोग उनकी प्रशंसा करते थे और उनका सम्मान करते थे। पीएम मोदी ने लिखा, “जब बात विचारधारा की आती थी अथवा भाजपा के हितों की आती थी तो वह किसी प्रकार का समझौता नहीं करती थीं, जिसे आगे ले जाने में उनका बहुत योगदान था।”

उन्होंने कहा, “एक उत्कृष्ट प्रशासक, सुषमा जी ने जो भी मंत्रालय संभाला, उसमें उच्च मानक स्थापित किए। उन्होंने विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंधों को सुधारने में अहम भूमिका निभाई। एक मंत्री के तौर पर हमने उनका करुणामय पक्ष भी देखा जो विश्व के किसी भी कोने में परेशान भारतीय की मदद करता था।”

Related Articles