सुषमा स्वराज नहीं रही, अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय पहुंचा, 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया, वह 67 वर्ष की थीं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाया गया। एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। रात करीब 12.30 बजे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थित घर ले जाया गया।

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बीजेपी कार्यालय में सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। तीन बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा।

Related Articles