पटना (एजेंसी). सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश कर दी गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र से की है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को ही सीएम नीतीश कुमार से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी.
यह भी पढ़ें :
अयोध्या में रामार्चा पूजा जारी, भूमि पूजन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुशांत सिंह राजपूत मामले में समाचार एजेंसी ANI के हवाले से प्राप्त जानकरी के अनुसार विहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जाँच की सिफारिश कर दी हैं. जेडीयु के प्रवक्ता संजय सिंह ने इस बात की जानकारी दी हैं. इसके पूर्व खबर हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की हैं.
यह भी पढ़ें :
सुशांत केस: IPS को क्वारंटीन करने पर बोले बिहार DGP- मुंबई पुलिस नहीं कर रही सहयोग, एक्टर को न्याय दिलाएंगे
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग न करने और जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया है. विकास सिंह ने कहा- मुंबई पुलिस जांच में अड़ंगा लगा रही है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जांच अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसे में आरोपी को फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें :
फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, जानें आज कितना महंगा हुआ सोना खरीदना
Bihar Government recommends CBI investigation in Sushant Singh Rajput death case: JDU Spokesperson Sanjay Singh pic.twitter.com/MZd6YW37Jw
— ANI (@ANI) August 4, 2020