सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीना पूरा, रिया चक्रवर्ती ने याद कर लिखा दिल छू लेने वाला ये पोस्ट

नई दिल्ली (एजेंसी). सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को आज एक महीना पूरा हो चुका है. इस मौके पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है. उनसे जुड़ी तस्वीरें, वीडियो और यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. उनकी कथित गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह को याद किया है और एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने सुशांत से साथ बिताए कुछ पलों की रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की है.

सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए रिया चक्रवर्ती ने लिखा,” अपनी भावनाओं में अभी तक संघर्ष कर रही हूं. मेरे दिल में एक अपूरणीय सन्नाटा है. तुम वही हो जिसने मुझे प्यार, उस की ताकत पर विश्वास दिलाया. तुमने मुझे सिखाया कि कैसे मैथ्स का एक छोटा सा फॉर्मुला लाइफ को समझने में मदद करता है. और मैं तुमसे सच कहती हूं कि मैंने तुमसे हर दिन सीखा है.”

यह भी पढ़ें :

सोने-चांदी के दाम में गिरावट या बढ़ोतरी? जानिए आज के रेट का ताजा अपडेट

रिया ने आगे लिखा,” मैं जानती हूं कि तुम इससे भी ज्यादा सुकून वाली जगह पर हो. इन चांद, तारों, अंतरिक्ष ने बाहें फैलाकर सबसे महान भौतिक शास्त्री का स्वागत किया होगा. तुम बहुत ही बेहतरीन शख्स थे, ऐसी रचना जिसे दुनिया ने देखा. अपना प्यार दिखाने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी है और मुझे लगता है कि तुम इसका सच्चा अर्थ समझोगे. तुमने खुले दिल से हर चीज को प्यार किया और अब तुमने मुझे दिखा कि हमारा प्यार घातीय है. सुशी को शांति मिले.”

इससे पहले  सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की जांच का सामना कर चुकी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने आज अपना व्हाट्सऐप डीपी भी बदल लिया है. फोटो में रिया और सुशांत को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. फोटो देखकर साथ बिताए उनके अच्छे समय को समझा जा सकता है.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह की खुदकुशी के बाद मुंबई पुलिस वजहों को तलाशने में जुटी हुई है. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे तक चली पूछताछ में कई बातें सामने उजागर हुई थीं. बताया गया कि सुशांत सिंह के साथ रिया के रिश्ते पिछले एक साल से थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों साल के आखिर में शादी करनेवाले थे. अपनी मौत से पहले सुशांत सिंह ने रिया को कॉल किया था, लेकिन उन्होंने कॉल पिक नहीं किया था.

यह भी पढ़ें :

तमाम वाद-विवाद के बीच चीन का अमेरिका से आयात जून में 10.6 फीसदी बढ़ा

Related Articles