सुरक्षा कारणों से ITF ने लिया डेविस कप मैच पाकिस्तान में नहीं कराने का फैसला

नई दिल्ली (एजेंसी). पाकिस्तान में अब भारत का डेविस कप मैच नहीं होगा. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) का अनुरोध मान लिया है. भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से डेविस कप को लेकर मैच का जगह बदलने की मांग की थी. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने भारत के इस अनुरोध को मान लिया है.

आईटीएफ की स्वतंत्र सुरक्षा टीम ने संस्था को सलाह दी थी कि मैच पाकिस्तान में नहीं खेला जाना चाहिए. कप्तान महेश भूपति की अगुआई में भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में जाने से इनकार कर दिया था. ये मैच पहले सितंबर में खेला जाना था. लेकिन भारत के अनुरोध पर इसे नवंबर तक स्थगित कर दिया गया.

एक बयान में आईटीएफ ने कहा, आईटीएफ के स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद डेविस कप कमेटी ने यह फैसला लिया है कि डेविस कप एशिया/ओशेनिया ग्रुप I में भारत और पाकिस्तान के बीच 29-30 नवंबर को खेलने जाने वाला मैच किसी अन्य जगह खेला जाएगा. आईटीएफ और डेविस कप कमेटी की पहली प्राथमिकता हमेशा खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा है और इसी आधार पर फैसला लिया गया.

Related Articles