सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर गलत सूचना देने पर दो कर्मचारी गिरफ्तार

नई दिल्ली (एजेंसी)। रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर कथित तौर पर गलत सूचना डालने के आरोप में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर जजों का आदेश लिखने और उसे सर्वोच्च अदालत की वेबसाइट पर डालने की जिम्मेदारी थी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दोनों कर्मियों ने वेबसाइट पर कथित तौर पर एक आदेश अपलोड किया था। इसमें अनिल अंबानी को मामले में उपस्थिति से छूट देने की बात कही गई थी, जबकि अदालत ने आदेश दिया था कि अगली सुनवाई के दौरान वह मौजूद रहेंगे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मानव शर्मा और तपन कुमार चक्रबर्ती को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले, अदालत की अवमानना मामले में अनिल अंबानी की पेशी के मुद्दे पर उसके 7 जनवरी के आदेश के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर दोनों कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दोनों को बर्खास्त करने का आदेश दिया।

Related Articles