नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ लंबी लुकाछिपी के बाद आखिरकार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया। आज सीबीआई उन्हें विशेष अदालत में पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी अदालत से चिदंबरम की हिरासत मांगेगी। सूत्रों ने बताया कि थोड़ी ही देर में चिदंबरम से फिर पूछताछ की तैयारी है। वहीं कांग्रेस इस घटनाक्रम पर आक्रामक है। उसके कार्यकर्ता आज विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। थोड़ी ही देर में उसकी प्रेस कांफ्रेंस होने वाली है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सुबह 8 बजे से पूछताछ का दूसरा दौर शुरु हो गया है। चिदंबरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह उल्टा सीबीआई अधिकारियों से ही सवाल जवाब कर रहे हैं और उन्हें कानून का पाठ पढ़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं। सीबीआई ने चिदंबरम को बताया है कि आप गिरफ्तार हैं और आपके मौलिक अधिकार निलंबित है।
चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम चेन्नई से दिल्ली पहुंच गए हैं। कार्ति ने पिता की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि हम जंतर-मंतर जाकर विरोध करेंगे। हम एआईसीसी के पास जाएंगे। उसके बाद हमारे लोग सीधे जंतर-मंतर का रुख करेंगे और चिदंबरम जी के लिए आंदोलन करेंगे।
पी. चिदंबरम को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनपर किसी तरह का मामला नहीं बनता है, ये जो भी हो रहा है वो राजनीति से प्रेरित है। आज फिर पी. चिदंबरम की ओर से अदालत में जमानत याचिका दायर की जाएगी। पी. चिदंबरम को आज दोपहर 2 बजे के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई आज रेवन्यू कोर्ट में पूर्व गृह मंत्री को पेश करेगी। INX मीडिया मामले में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई उनकी न्यायिक हिरासत मांग सकती है।