रायपुर (अविरल समाचार): भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ आज बीजापुर की जनता को सौगात देंगे. जिले में 96 करोड़ की लागत से 171 विकास कार्य की नींव रखेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बीजापुर जिले के भैरमगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 96 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. इस अवसर पर भूपेश बघेल हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें :
नई शिक्षा नीति में किसी से भेदभाव नहीं, 21वीं सदी के भारत की नींव रखने वाली नीति : नरेंद्र मोदी
भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के भैरमगढ़ में 29 करोड़ 15 लाख 75 हजार के 389 कार्यों का लोकार्पण और 67 करोड़ 85 लाख लागत के 132 निर्माण व विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे.
यह भी पढ़ें :