रायपुर (एजेंसी)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार फेसबुक पर लाइव जनता से मुखातिब हुए। हजाराें लाेगाें ने उन्हें लाइव सुना। सिर्फ 32 मिनट के लाइव में सीएम से साढ़े पांच हजार से अधिक सवाल पूछे गए। इस दाैरान बेराेजगारी, अफसरशाही, वित्तीय संकट से लेकर राजनीतिक मुद्दाें तक कई राेचक सवाल सामने आए। सीएम भूपेश बघेल सारे सवालाें का बेबाकी से जवाब देते नजर आए।
सीएम से सबसे अधिक सवाल बेराेजगारी काे लेकर पूछा गया। सीएम ने इसका जवाब दिया कि बेराेजगारी काे दूर करने पहले ही दिन से सरकार काम कर रही है। ग्रामीण लाेग कृषि काे बताैर राेजगार स्वीकार नहीं करते, लेकिन हमने 25 साै रुपए क्विंटल में धान खरीदकर और कर्जमाफी कर हमने यह बताने की काेशिश की, कि कृषि काे भी बताैर राेजगार अपनाया जा सकता है और यह भी लाभकारी हाेगा।
इसी तरह हमने 15 हजार शिक्षकाें के पदाें काे भरने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की। साथ ही अन्य खाली पदाें काे भी भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम से बेराेजगारी के बाद सबसे अधिक सवाल घाेषणापत्र में शामिल किए गए मुद्दाें काे लेकर भी पूछा गया। सीएम ने सवाल पर जानकारी दी कि घाेषणापत्र में छत्तीसगढ़ के लिए 36 बिंदुओं पर वादा किया था और सरकार बनने के बाद बेहद कम दिनाें में ही हमने 18 सबसे प्रमुख वादाेें काे पूरा कर दिया। इनमें किसानाें से लेकर युवाओं से किए गए वादे भी शामिल हैं।
सीएम से बिजली बिल हाफ नहीं हाेने काे लेकर भी सवाल पूछे गए। इसके जवाब में उन्हाेंने कहा कि हमारी सरकार ने बिजली बिल हाफ की शुरूआत कर दी है। अगर इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है ताे जानकारी दें, तत्काल निराकरण कराया जाएगा। इसी तरह भिलाई से एक फेसबुक यूजर ने कानून व्यवस्था के बिगड़ने और पुलिस द्वारा नियंत्रण नहीं कर पाने की जानकारी दी। इसपर सीएम ने कहा, प्रदेश में कानून का राज हाेगा। अगर कहीं भी कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है या काेई अफसर इसपर ध्यान नहीं दे रहा है, ताे गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री से फेसबुक लाइव के दाैरान शराबबंदी के ऐलान काे लेकर भी काफी सवाल पूछे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शराबबंदी की दिशा में पहल कर रही है। सामाजिक मंचाें से भी शराबबंदी के लिए सहमति बनाने की काेशिश की जा रही है। इसी तरह अनुसूचित क्षेत्राें में शिक्षा के स्तर में वृद्धि और उच्चशिक्षा काे लेकर भी सीएम से सवाल पूछे गए। सीएम ने जानकारी दी कि गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के शिक्षकाें की नियुक्ति और शिक्षा के स्तर में वृद्धि काे लेकर खासताैर पर सरकार काम कर रही है।