सीएम भूपेश बघेल नए कलेक्टरों से वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे संवाद, 23 सूत्रीय एजेंडा तैयार

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून को कलेक्टरों कांफ्रेंस करेंगे। वे वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये सभी 28 कलेक्टरों से मुखातिब होंगे। इसके लिए सीएम सचिवालय ने 23 सूत्रीय एजेंडा तैयार किया है।
मई, जून में हर साल एक बार कलेक्टर कंाफ्रेंस का आयोजन होता था। लेकिन, कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने के लिए इस बार मुख्यमंत्री ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये कलेक्टर कांफें्रस करेंगे। वीसी 10 जून को सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगी। और दोपहर बाद तक चलेगी।

कलेक्टरों से सीएम का संवाद इसलिए भी जरूरी हो गया था कि 28 में से 23 जिले के कलेक्टर बदल गए हैं। 27 मई को कलेक्टरों को जंबो तबादला हुआ, उसमें सिर्फ रायपुर, बेमेतरा, सुकमा और कोरबा जैसे पांच जिलों के कलेक्टरों को छोड़कर सभी बदल दिए गए। इनमें से कुछ तो एकदम फ्रेश हैं। मसलन, 2012 बैच के चार आईएएस। चारों पहली बार कलेक्टर बनकर गए हैं। तो छतन सिंह डेहरे, सत्यनारायण राठौर, रमेश शर्मा जैसे प्रमोटी आईएएस भी। जिन्हें पहली बार कलेक्टर बनने का मौका मिला।

सीएम सचिवालय कलेक्टर कांफ्रेंस की तैयारियों को मूर्तरूप देने में जुटा हुआ है। कलेक्टरों को 23 सूत्रीय एजेंडा भेज दिया गया है। इनमें नरवा-गरूवा, लोक सेवा गारंटी, अंग्रेजी मीडियम स्कूल, हाॅट बाजार क्लीनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, वनोपज, धान की बजाए अन्य फसल उत्पादन, ग्रामीण और भूमिहीन मजदूरों को चिन्हांकन, गरीबों और प्रवासी मजदूरों को जाॅब कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रमुख हैं।

इसके अलावे भी जिले की स्थिति से जुड़े प्वाइंट तैयार किए जा रहे हैं, जिस बारे सीएम कलेक्टरों से सवाल-जवाब कर सकते हैं। कलेक्टर कांफ्रेंस के लिए सीएम सचिवालय दिन-रात काम कर रहा है।

Related Articles