साइबर मितान जागरूकता अभियान का आज अंतिम दिन

बिलासपुर : साइबर जागरूकता अभियान ‘‘साइबर मितान‘‘ एक कदम सजगता की ओर , साइबर अपराध से लोगों को सुरक्षित रखने बिलासपुर पुलिस द्वारा 1 से 8 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साइबर मितान जागरूकता अभियान लोगों को सजग करने चलाया गया है जो अब आगे बढकर जागरूकता अभियान के अंतिम दिन 8 सितम्बर को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा. करीब 5 लाख लोगों से संकल्प पत्र भरवाया जाएगा, जिसमें निम्नलिखित बातें लिखी होगी-

1. अपना ओ.टी.पी किसी से शेयर नही करूंगा.

2. फोन पर ए.टी.एम कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी को नही बताउंगा.

3. अपना ए.टी.एम कार्ड स्वंय उपयोग करूंगा एवं ए.टी.एम बूथ पर सावधानी रखुंगा.

4. ईनाम/लाॅटरी/कैशबैक/लोन/बीमा/पेंशन आदि के झांसे में आकर किसी अनजान खाता में पैसा जमा नही करूंगा.

5. सोशल मीडिया वाटसएप/फेसबुक/इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्तियों से संपर्क नही करूंगा तथा अवांछित पोस्ट वायरल नही करूंगा.

6. सोशल आई.डी/ई-वालेट, ए.टी.एम का पासवर्ड/पिन सुरक्षित रखुंगा.

7. ओ.एल.एक्स/क्विकर आदि में आनलाईन शापिंग के दौरान सावधानी रखुंगा

8. गुगल सर्च से प्राप्त कस्टमर केयर के मोबाईल नंबर का उपयोग करते समय सावधानी रखुंगा.

9. भूगतान हेतु अनजान नंबर से प्राप्त लिंक को क्लिक/ओपन या क्यू.आर कोड को स्कैन नही करूंगा.

10. आनलाईन डेटिग एप का उपयोग करते समय सावधानी रखुंगा.

11. ई-वालेट का उपयोग करते समय सावधानी रखुंगा.

12. नौकरी के चाहत में अनजान खातो में पैसा जमा नही करूंगा.

बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले के 10 लाख लोगों को अपने पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, एस.पी.ओ/लीडर/रक्षक/मितान के सहयोग से समाज के हर वर्ग के लोगो को, शासकीय कार्यालयों, विभिन्न कालोनियों, पंचायत भवन एवं शालाओं में जाकर विभिन्न आनलाईन क्लास तथा डोर टू डोर कैम्पेनिंग, बैठक, सभा आयोजित कर साइबर अपराध के संबंध में जानकारी प्रदाय कर लोगो को जागरूक कर सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट/निर्देशिका प्रदाय कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदाय कर लोगो जो जागरूक किया गया. जिसका फायदा सीधा नागरिकों को मिलेगा.

साइबर मितान जागरूकता अभियान से लोगों को जागरूक करने हेतु चैकसे इंजिनियरिंग कालेज व एन.जी.ओ विस्डम ट्री फाउंडेशन द्वारा दिनांक 07.09.2020 को 12.30 बजे दोपहर को फेसबुक/यू-ट्यूब के माध्यम से साइबर अपराध से रोकथाम एवं बचाव के उपाय के संबंध में जागरूक किया गया. उक्त लाईव प्रोग्राम के चीफ गेस्ट माननीय, गृहमंत्री, छत्तीसगढ शासन, ताम्रध्वज साहू, गेस्ट आफ आॅनर, संसदीय सचिव, गृह विभाग, विकास उपाध्याय तथा स्पेशल गेस्ट  पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज, दीपांशु काबरा एवं पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल रहें.

गृहमंत्री, छत्तीसगढ शासन, ताम्रध्वज साहू ने कहा कि साइबर क्राईम क्या हैं, कैसे किया जाता है तथा इससे कैसे बचा जा सकता हैं इसकी जानकारी देने के लिए बिलासपुर पुलिस विभाग के अधिकारीे आई.जी. दीपांशु काबरा, एस.पी प्रशांत अग्रवाल व अन्य अधिकारियों ने मिलकर जो कदम उठाया है उन सब को मै बधाई और शुभकामना देता हूं. उन्होंने कहा कि यह साइबर जागरूकता अभियान बिलासपुर पुलिस द्वारा उठाया गया एक अभिनव पहल है.

संसदीय सचिव, गृह विभाग, विकास उपाध्याय ने कहा कि बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर मितान सप्ताह मनाया जा रहा  है, जो निश्चत ही लोगो का जागरूक कर साइबर अपराध से बचाएगा. मैं इसकी सराहना करते हुए आप सब को शुभकामनाए देता हूं.

बिलासपुर रेंज, महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने कहा कि मैं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं कि उन्होने माह सितम्बर के प्रथम सप्ताह एक बहूत अच्छा आयोजन किया हैं मैं सभी को बिलासपुर पुलिस की तरफ से कहना चाहता हूं कि हम लोगो ने जो साइबर मितान सप्ताह मनाया इसका उदेश्श्य लोगो को साइबर अपराध से जागरूक करना हैं.

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि साइबर अपराध को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम लोगों को जागरूक करे जिसे हमने अभियान के तरह लिया और लोगो को जागरूक किया. इस बीच हमे बहुत सारे लोगों ने बताया कि हमारे साथ फ्राड करने की कोशिश की गई किन्तु जागरूक होने के वजह से फ्राड का शिकार नही हुुए. पुलिस अधीक्षक जी ने कहा कि साइबर मितान जागरूकता अभियान के समाप्ति उपरांत भी बिलासपुर पुलिस द्वारा लोगो को निरंतर जागरूक करते रहंगे.

थाना तोरवा के एक साइबर मितान कमल पाल के पास एक काल आया जिसमें फर्जी व्यक्ति द्वारा उनका नंबर कौन बनेगा करोडपति कस्टमर केयर के द्वारा चयनित किया गया है व आप 25 लाख रू जीते है कहकर पैसे का प्रलोभन देकर झांसे में लेने का प्रयास किया गया परंतु साइबर मितान प्रतिभागी ने साइबर अपराध जागरूकता अभियान से जागरूक होकर अपने आपको ठगी होने से स्वंय को बचाकर फर्जी व्यक्ति के काल का किसी भी प्रकार प्रतिक्रिया नही दिया.

Related Articles