सर टिम बर्नर्स ली ने लिखा खत www के 31वें जन्मदिन पर

नई दिल्ली (एजेंसी). www से आप अच्छी तरह से परिचित होंगे इसका पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब है। डबल्यूडबल्यूडबल्यू साल 2020 में 31 साल का हो गया है। हर साल 12 मार्च को डबल्यूडबल्यूडबल्यू का जन्मदिवस मनाया जाता है, क्योंकि 12 मार्च, 1989 को ही सर टिम बर्नर्स ली ने अपने बॉस को एक प्रपोजल दिया था जिसका नाम इंफॉरमेशन मैनेजमेंट: अ प्रपोजल था। डबल्यूडबल्यूडबल्यू के 31 साल पूरे होने पर वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक ने ऑनलाइन एब्यूज (इंटरनेट के दुरुपयोग) और आर्टिफिशियिल इंटेलिजसें (एआई) के खतरे की चेतावनी दी है।  वर्ल्ड वाइड वेब के 31वें जन्मदिन के मौके पर इसके आविष्कारक सर टिम बर्नर्स ली ने वेब के दुरुपयोग को लेकर एक खुला खत लिखा है जिसमें उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ ऑनलाइन एब्यूज और भेदभाव को लेकर पूरी दुनिया को चेतावनी दी है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि महिलाओं, लड़कियों और समलैंगिक समुदाय को ऑनलाइन तमाम तरह की धमकियां मिलती हैं जिसमें एआई का पूरा हाथ है। इंटनरेट भी अब लैंगिक विभाजन का शिकार हो गया है। इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं के मुकाबले बहुत ही कम है।

इंटरनेट पर बहुत ही कम है महिलाओं की मौजूदगी
दुनिया की अधिकांश महिलाएं अभी भी इंटरनेट से जुड़ी नहीं हैं, क्योंकि उनके पास ना पैसा है और ना ही सुविधाएं हैं। ऐसे में महिलाओं के बीच आवश्यक तकनीक या कौशल नहीं पहुंच पा रहा है। इंटरनेट पर पुरुषों की संख्या महिलाओं के मुकाबले 21 फीसदी अधिक रहने की संभावना है। यह अंतर मौजूदा असमानताओं की पुष्टि करता है और लाखों लोगों को वेब का उपयोग करने से रोकता है।

Related Articles