नई दिल्ली(एजेंसी): त्योहार का सीजन चल रहा है. ऐसे समय में प्याज की कीमतें उछाल पर हैं. साथ ही आलू की कीमतें 50 रुपए प्रति किलो हो गई है. लहसुन का दाम भी 160 रुपए प्रति किलो हो गया है. वहीं, हरी सब्जियां रिटेल बाजार में 60 से लेकर 200 रुपए प्रति किलो हो गई हैं. हरी मटर इस समय मुंबई के रिटेल बाजार में 200 रुपए किलो पर बिक रही है.
इस साल त्योहार के सीजन में खुलकर खर्च कर पाना आसान नहीं है. फूड प्रोडक्ट के साथ- साथ अन्य उत्पाद भी महंगे हो गए हैं. प्याज की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है. पहले 60 रुपए किलो मिलने वाली प्याज की कीमत बढ़कर 80 से लेकर 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है.
मुंबई में रिटेल में प्याज 100 रुपए प्रति किलो मिल रहा है, वहीं दिल्ली में एक किलो प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए, कोलकाता में भी लगभग यही रेट है. चेन्नई में प्याज की कीमत 70 से लेकर 90 रुपए प्रति किलो हो गया है.
इस सीजन में पहली बार नवरात्र के समय प्याज और आलू के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली में प्याज 60 से 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जो कि पिछले साल 40 से 50 रुपए प्रति किलो था. कोलकाता में 60 से 70 रुपए प्रति किलो रहा, जो कि पिछले साल 50 रुपए पर था.
बता दें कि सब्जियों के दाम में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. त्योहार के सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. अभी के समय पत्ता गोभी की कीमत बढ़कर 36 रुपए प्रति किलो हो गई है. वहीं, लौकी की कीमत 30 रुपए प्रति किलो, भिंडी की कीमत 25 रुपए प्रति किलो, कद्दू की कीमत 11 रुपए प्रति किलो, गोभी की कीमत 40 रुपए प्रति किलो और हरी मटर की कीमत 200 रुपए प्रति किलो हो गई है.