नई दिल्ली(एजेंसी) :भारतीय फिल्म इंडस्ट्री अभी इरफान खान की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाई थी, कि अब दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का भी निधन हो गया. गुरुवार 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में आखिरी सांस ली. ऋषि लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और करीब साल भर तक उन्होंने न्यूयॉर्क में भी अपना इलाज कराया था. उनक निधन की खबर सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने दी.
ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 32 मिनट पर ट्वीट कर उनके दुनिया छोड़ने की खबर दी. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा-
वो चले गए ऋषि कपूर चले गए अभी उनका निधन हो गया मैं तबाह हो गया हूं!
ऋषि कपूर और अमिताभ काफी करीबी थे. दोनों ने 70 और 80 के दशक में एक साथ कभी-कभी, अजूबा, कुली और अमर, अकबर, एंथनी जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
दोनों दिग्गज एक्टर आखिरी बार 27 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर आए थे. 2018 में उनकी फिल्म ‘102- नॉट आउट’ आई थी, जिसमें ऋषि कपूर अमिताभ के बेटे बने थे.