वाराणसी (एजेंसी)। वाराणसी में अंतिम मौके पर महासंग्राम की कहानी ने एक अलग ही मोड़ ले लिया है। सपा-बसपा गठबंधन ने घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव की जगह तेज बहादुर यादव को टिकट दे दिया है। ऊहापोह के बीच आज उन्होंने यहां से नामांकन भी कर दिया। आज शालिनी यादव नामांकन जुलूस के साथ नामांकन स्थल पर पहुंची थीं। शालिनी नामांकन के लिए अंदर गई ही थीं कि सपा शासन में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे मनोज राय धूपचंडी बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को लेकर नामांकन स्थल पर पहुंच गए।
जिसके बाद सपा की घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव के साथ पहुंचे कार्यकर्ता इस अप्रत्याशित घटना से हुए चौंक गए। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। बाद में समाजवादी पार्टी ने इस संबंध में ट्वीट कर साफ कर दिया कि तेज बहादुर ही गठबंधन के उम्मीदवार होंगे।
रविवार रात से चल रहे सपा-बसपा के वाराणसी उम्मीदवार निर्दलीय नामांकन करने वाले तेज बहादुर यादव को समाजवादी पार्टी का सिंबल देने की चर्चा जोरों पर थी।