वाराणसी (एजेंसी)। खराब खाने की शिकायत कर चर्चा में आए बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव अब वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसके लिए तेजबहादुर ने बुधवार को पर्चा दाखिल किया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, नामांकन के तीसरे दिन बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव निवासी हरियाणा ने निर्दलीय और प्रेम नाथ शर्मा निवासी वाराणसी ने मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। अब तक कुल 49 दावेदार ने नामांकन पत्र ले चुके हैं, जबकि 79 ने नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए चालान लिया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए तीन दिन में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नौ दावेदार सामने आ चुके हैं। तेजबहादुर यादव ने बताया कि हम लोग डोर टू डोर जनता के घर जाकर वोट मांग रहे हैं। हमारे समर्थन में ढाई हजार जवान हैं, हर जवान घर-घर जा कर वोट मांग रहे हैं।
2017 में बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने जवानों को मिलने वाले खराब खाने के बारे में बताया था। वीडियो में तेजबहादुर यादव ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। बता दें कि तेजबहादुर का वीडियो सामने आने के बाद उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया था।