सचिन-वीरू के साथ ब्रेटली, लारा, युवराज जैसे स्टार खिलाड़ी भी दिखेंगे
मुंबई (एजेंसी). एक बार फिर क्रिकेट (Cricket) के दो लीजेंड्स मैदान पर नजर आएंगे. चौकौ-छक्कों की बरसात होगी और फैंस इन दो लीजेंड्स टी-20 फारमेट में देख पाएंगे. सचिन तेंदुलकर (Sachain Tendulkar) और ब्रायन लारा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. सचिन-वीरू की जोड़ी मैदान पर धमाल मचाएगी. यह मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी देखें :-
होली 2020 : प्रियंका चोपड़ा और कटरीना के फोटो, विडियो सोशल मीडिया में मचा रहे धूम, देखें
सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरिज में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान होंगे तो ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. मौका होगा अनएकेडमी – रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का. इस सीरिज में कुल 11 मैच खेले जाएंगे. सचिन और ब्रायन लारा के अलावा इस सीरिज में भारत के अलावा कई नामी विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इनमें वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, शिव नारायण चंद्र पाल, ब्रेट ली, ब्रेड हॉग, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान और अजंता मेडिंस जैसी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
बिहार : ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 4 घायल
टीमें
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज में इंडिया लीजेंड्स के अलावा साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, वेस्ट इंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स भी हिस्सा लेंगी. जहां सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स के कप्तान होंगे तो ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की कप्तानी संभालेंगे. ब्रेट ली – ऑस्ट्रेलिया, जोंटी रोड्स – साउथ अफ्रीका और तिलकरत्ने दिलाशन – श्री लंका के कप्तान होंगे.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस का असर छत्तीसगढ़ में भी, मुख्यमंत्री सहित अनेक नेता शामिल नहीं होंगे होली मिलन में
11 मैचों की यह सीरिज मुंबई के अलग-अलग स्टेडियम में खेली जाएगी. पहला मैच 7 मार्च को इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच होगा. इस सीरिज का फाइनल मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. इस सीरिज के दौरान खेले जाने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स पर देखा जा सकेगा. वहीं इंटरनेट पर भी यह मैच जिओ क्रिकेट और वूट के माध्यम से देखे जा सकेंगे. आपको बता दें कि इस सीरिज का मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है.
यह भी पढ़ें :-