मुंबई (एजेंसी)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 203.81 अंकों की तेजी के साथ 35,716.95 पर और निफ्टी 43.25 अंकों की तेजी के साथ 10,728.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.38 अंकों की तेजी के साथ 35,635.52 पर खुला और 203.81 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 35,716.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,822.16 के ऊपरी स्तर और 35,822.16 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 75.29 अंकों की गिरावट के साथ 14,862.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 69.35 अंकों की गिरावट के साथ 14,321.44 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.15 अंकों की तेजी के साथ 10,708.75 पर खुला और 43.25 अंकों या 0.40 फीसदी तेजी के साथ 10,728.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,757.80 के ऊपरी और 10,699.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों- सूचना प्रौद्योगिकी (3.58 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.88 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.52 फीसदी), ऊर्जा (0.32 फीसदी) और वित्त (0.05 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – दूरसंचार (2.87 फीसदी), रियल्टी (1.91 फीसदी), तेल और गैस (1.57 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.26 फीसदी) और उद्योग (1.17 फीसदी)।