मुंबई (एजेंसी). शेयर बाजार (Share Market) : हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में फिर तेजी का रुख है। शुरुआती कारोबार में एनएसई का निफ्टी (Nifty) 15455 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) भी 300 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। एसबीआई (SBI) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक बढ़त दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें :-
सोने चांदी के दाम में गिरावट, जाने आज का भाव
शेयर बाजार (Share Market) में इससे पहले गुरुवार को निफ्टी रेकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा था। कारोबारियों ने कहा कि रुपये की मजबूती तथा कोविड-19 संक्रमण के मामले घटने से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 97.70 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,115.22 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.40 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,337.85 अंक के नए रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें :-