शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 51 हजार के पार

मुंबई (एजेंसी). शेयर बाजार (Share Market) : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गुलजार है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 262 अंकों की तेजी के साथ 50,899.58 पर खुला. दोपहर 12.35 के आसपास सेंसेक्स 416 अंकों की उछाल के साथ 51,046.19 तक पहुंच गया. इस साल 12 मार्च के बाद पहली बार आज सेंसेक्स ने 51 हजार का स्तर पार किया.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना, शांत होती नजर आ रही दूसरी लहर, आज 7443 हुए ठीक

इसी तरह शेयर बाजार (Share Market) में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49 अंकों की तेजी के साथ 15,257.05 पर खुला.दोपहर 12.36 बजे के आसपास निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 15,313.50 पर पहुंच गया. 

यह भी पढ़ें :-

IPL 2021 (आईपीएल 2021) के शेष मैचों का आयोजन हो सकता हैं UAE में

शेयर बाजार (Share Market) में आज मेटल और पावर सूचकांक में 1-1 फीसदी की गिरावट, जबकि रियल्टी, आईटी इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में करीब 1220 शेयरों में तेजी और 291 शेयरों में गिरावट देखी गई. 

यह भी पढ़ें :-

आज का राशिफल : मिथुन, तुला, कुंभ राशि, गुणों की सराहना, धन लाभ, मेष, वृषभ, कन्या राशि वालों को मानसिक तनाव, स्वास्थ्य में कमी

 

Related Articles