शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत का स्वर्णिम दिन, मनु-इलावेनिल-दिव्यांश ने जीते 3 स्वर्ण पदक

नई दिल्ली (एजेंसी). भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। मनु ने 244.7 अंक के नए जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही वह आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिना सिद्धू के बाद दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गईं। बुधवार को वह महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकीं थी।

मनु भाकर के बाद इलावेनिल वालारिवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 250.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है।

इन दोनों के बाद पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने भारत को दिन का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है।

Related Articles