नई दिल्ली(एजेंसी): आज भारतीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश का करेंसी बाजार बंद है. कल भारतीय बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 232 अंकों की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ था और निफ्टी में 65 अंकों की तेजी थी.
सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर 108.41 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 31,577.34 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 40.80 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के बाद 9230.10 पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिरकर खुला. वहीं निफ्टी भी 9300 अंक के नीचे रहा. ब्रोकरों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमितों के बढ़ते मामले और वृहद आर्थिक आंकड़ों की स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते निवशकों के सेंटीमेंट कमजोर रहे.
बीएसई का 30 कंपनियों का इंडेक्स सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक गिरकर 31,362.96 अंक के निचले स्तर तक चला गया. बाद में इसमें मामूली सुधार देखा गया और सुबह के कारोबार में यह 158.23 अंक यानी 0.50 फीसदी घटकर 31,527.52 अंक पर रहा. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक यानी 0.36 फीसदी गिरकर 9,237.90 अंक पर कारोबार कर रहा था.
पिछले सेशन के कारोबार में सेंसेक्स 31,685.75 अंक पर और निफ्टी 9,270.90 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स में शामिल हिंदूस्तान यूनिलीवर का शेयर सबसे अधिक तीन फीसदी गिरा. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजी का एकीकृत शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 22.8 फीसदी बढ़ने से उसका शेयर तीन फीसदी चढ़ गया.