सरकार बनाने को लेकर चल रहा महाराष्ट्र में महाभारत
मुंबई (एजेंसी). महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर जारी है. शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस की बातचीत अंतिम दौर में है. इसी बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है कि जो सरकार बनेगी वो लूली-लंगड़ी ही होगी. इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना-एनसीपी के संग मिलकर सरकार बनाने को लेकर पार्टी को आगाह भी किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में अंतिम नुकसान कांग्रेस को ही होगा.
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा, ‘शिवसेना और बीजेपी ने जो पाप किया है, उसे कांग्रेस आखिर क्यों भुगते. शिवसेना की सरकार में तीसरे नंबर की पार्टी बनना कांग्रेस को यहां (महाराष्ट्र) दफन करने जैसा है.’ संजय निरुपम ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो यह हमारे लिए घातक होगा. पार्टी की हालत महाराष्ट्र में भी ठीक वैसी ही हो जाएगी जैसा यूपी और बिहार में है. निरुपम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर जो दबाव डाला जा रहा है, वह गलत है.
Comments are closed.