शारदा चिटफंड मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए राजीव कुमार ने दायर की कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका

कोलकाता (एजेंसी)। कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त और सीआईडी के एडीजी राजीव कुमार कलकत्ता उच्च न्यायालय पहुंचे हैं। उन्होंने अदालत से सीबीआई की तरफ से उन्हें पेश होने के लिए जारी नोटिस खारिज करने की मांग की है। उनकी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है।

इससे पहले सीबीआई ने उन्हें पेश होने के लिए कई बार समन भेजा था। हालांकि जब वह उनके सामने पेश नहीं हुए तो एजेंसी ने मंगलवार को उन्हें कुछ अन्य ‘कागजात’ भेजे थे। अफवाह यह भी थी कि उन्हें दूसरा समन भेजा गया है, लेकिन सीबीआई सूत्रों ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें कुछ जरूरी कागजात भेजे गए हैं।

सूत्रों ने बताया था कि यदि अब भी कोलकाता पुलिस के एडीजी-सीआईडी कुमार जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए तो अदालत से उनकी गिरफ्तारी का वारंट लेने और उनको भगोड़ा घोषित कराने के विकल्प पर विचार किया जाएगा।

राजीव कुमार ने सोमवार को एजेंसी को एक पत्र के जरिए सूचित किया था कि वे निजी वजहों से तीन दिनों की छुट्टी पर हैं। उन्होंने उस पत्र में पूछताछ के लिए पेश होने की खातिर और सात दिनों का समय मांगा था।

Related Articles