विश्वकप 2019: WIvBAN – शाकिब के शतक से बांग्लादेश ने इंडीज़ पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की

नई दिल्ली (एजेंसी)। शाकिब अल हसन (124*) और लिटन दास (94*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत बांग्लादेश के सोमवार को विश्व कप के 23वें मुकाबले में वेस्टइंडीज को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया। विश्व कप में पहली बार बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया है। टॉन्टन में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने शाई होप (96), एविन लुईस (70) और शिमरोन हेटमेयर (50) के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 321 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 51 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने 99 गेंदों में 16 चौके की मदद से 124 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 33.6 ओवर में चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। यह उनके वन-डे करियर का नौवां शतक है, जबकि मौजूदा विश्व कप में दूसरा। इससे पहले शाकिब ने इंग्लैंड के खिलाफ 121 रन की शतकीय पारी खेली थी।

124 रन के साथ ही शाकिब अल हसन सबसे कम मैचों में छह हजार रन और 250 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर हो गए। उन्होंने 202 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी ने ऐसा 294 मैचों में किया था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (296) और श्रीलंका के सनत जयसूर्या (304) का नंबर है।

इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज शाई होप (96), एविन लुईस (70) और शिमरोन हेटमेयर (50) के दम पर निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 321 रन ही बना पाई। एक समय 350 के स्कोर के आसपास जाती नजर आ रही कैरेबियाई टीम आखिरी ओवर्स में लड़खड़ा गई।

मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिस गेल 13 गेंदे खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए। तेज गेंदबाज सैफुद्दीन ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे मुश्फिकुर के हाथों लपकवाया। दूसरे विकेट के लिए एविन लुईस (70) और शाई होप (96) के बीच 116 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद चौथे विकेट के लिए शाई होप ने शिमरोन हेटमेयर के साथ अहम 83 रन जोड़े। बैकफुट में नजर आ रही बांग्लादेशी टीम ने यहां से जोरदार पलटवार किया। 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाने वाले हेटमेयर के आउट होने के बाद होप जरूर एक छोर में खड़े रहे, लेकिन दूसरी ओर से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। रसेल तो खाता तक नहीं खोल पाए।

Related Articles