विधायक दल की बैठक में बीजेपी-कांग्रेस की रणनीति तैयार, कांग्रेस ने विधायकों को सदन में उपस्थित रहने का दिया निर्देश

रायपुर (अविरल समाचार) : छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र कल से शुरू हो रहा है। कृषि कानून को लेकर बुलाये गये इस सत्र को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। आज दोपहर जहां भाजपा विधायक दल की बैठक में विशेष सत्र की रणनीति तैयार की गयी, तो वहीं देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई।

मुख्यमंत्री निवास में हुई विधायक दल की बैठक में विधायक दल की रणनीति पर चर्चा की गयी। इस दौरान सभी विधायकों को निर्देश दिया गया कि वो कार्यवाही के दौरान सदन में उपस्थित रहें। किसानों के मुद्दे पर सत्र में होने वाली चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों का आक्रामक अंदाज में जवाब देने का भी निर्देश विधायकों को दिया गया है।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश के बंगले में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कई सीनियर विधायक मौजूद थे। बैठक के दौरान किसान बिल के मुद्दे पर बुलाये सत्र के औचित्य पर ही सवाल उठाया गया। साथ ही कल से शुरु होने वाले सत्र के दौरान किसानों के मुद्दों, धान खरीदी और बोनस जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गयी।

Related Articles