वर्ल्ड कप 2019: घुटने में चोट की वजह से टीम से बाहर हुए अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद

नई दिल्ली (एजेंसी)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने की चोट के कारण विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। शहजाद टूर्नामेंट में बाकी के बचे मैच नहीं खेल पाएंगे।

मोहम्मद शहजाद की जगह पर इकराम अली खिल को अब अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। यह अफगानिस्तान के लिये करारा झटका है जिसने अपने पहले दोनों मैच गंवाये हैं।

विश्व कप में शहजाद सिर्फ दो मैच खेल पाए थे जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 32 साल के शहजाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ केवल सात-सात रन ही बना पाए थे।

आईसीसी ने बयान में कहा, “आईसीसी ने टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिये मोहम्मद शहजाद के स्थान पर इकराम अली खिल को अफगानिस्तान की टीम में रखने को मंजूरी दे दी है। विकेटकीपर शहजाद के घुटने में चोट लग गई है और वह प्रतियोगिता में आगे नहीं खेल पाएंगे।”

शहजाद का विश्व कप से बाहर टीम के लिए एक बड़ा झटका। शहजाद अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में विश्व कप में बाकी बचे मैचों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी।

Related Articles