लंदन (एजेंसी)। लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में विराट की अगुआई वाली इंडिया ने टॉस जीता है। टॉस जीतकर इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है। समाचार लिखे जाने तक इंडिया ने 23 ओवर्स के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में बोल्ट ने रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका दिया। बोल्ट ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित को अपनी इनस्विंग गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि रोहित ने रिव्यू लिया लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ और रोहित (2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रोहित के बाद धवन और विराट ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन बोल्ट ने फिर से एक बार इंडिया को झटका दे दिया। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर धवन के बल्ले से लगकर गेंद विकेटकीपर के पास गई, हालांकि अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया लेकिन केन ने तुरंत रिव्यू लिया और धवन भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल भी खास नहीं कर पाए और छठे ओवर में बोल्ट का शिकार बने। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर एक बार फिर से बोल्ट ने कहर ढाते हुए राहुल को 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
तीन मुख्य विकेट गिरने के बाद कप्तान कोहली ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और कुछ अच्छे शॉट भी खेले। लेकिन 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ग्रैंडहोम का शिकार हो गए। ग्रैंडहोम की गेंद पर बोल्ड होने से पहले विराट कोहली ने 24 गेंदों में 18 रन बनाए। अब तक सबसे ज्यादा 6 चौकों की मदद से 30 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। इसके बाद धोनी भी 17 रन बनाकर पवैलियन लौट गए ।
दोनों टीमें आज 13-13 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैं। हालांकि हर टीम अपने सभी 15 खिलाड़ियों को खिला सकती हैं लेकिन चोट की वजह से इंडिया ने विजय शंकर और केदार जाधव तो न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम और मैट हेनरी को आराम दिया है।