लोक गायक गीता रबारी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, उनके लिए लिखा गीत भी सुनाया

नई दिल्ली (एजेंसी)। गुजरात की लोक गायक गीता रबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि वह पहली बार उनसे बचपन में मिली थीं। रबारी ने बताया कि उन्होंने उस वक्त स्कूल में गाना गया था, जहां प्रधानमंत्री ने उन्हें इनाम में 250 रुपये दिए थे और अभ्यास करते रहने को कहा था। रबारी का कहना है कि वह मलधारी समुदाय से हैं, ये लोग जंगल में रहते हैं। रबारी के पिता को ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का पोस्ट कार्ड मिला था, जिसके बाद उन्होंने उन्हें स्कूल भेजा। रबारी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक गाना लिखा है। उन्होंने ये गाना गाकर भी सुनाया है।

रबारी के प्रधानमंत्री के लिए लिखे गाने को 25 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। उनका कहना है कि ये गीत उन्होंने 2017 में लिखा था। रबारी ने कक्षा पांच से गीत गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने संगीत की शिक्षा नहीं ली है और अपनी बुलंद आवाज से ही आज गुजरात में एक अलग पहचान बनाई है।

Related Articles