लोकसभा चुनाव फेज 5: बिहार- लखीसराय में बूथ कैप्चरिंग के मामले में 20 मतदान कर्मी निलंबित

पटना (एजेंसी)। बिहार में 29 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा सीट के दो मतदान केंद्रों 339 और 340 पर कथित तौर पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत आई थी। इस मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को 20 कर्मियों को निलंबित कर दिया। इन दोनों ही मतदान केंद्रों पर आज फिर से मतदान कराया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने सोमवार को बताया कि उक्त दोनों मतदान केंद्रो के सभी 20 कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इनमें दोनों मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टी, पेट्रोलिंग पार्टी, मतदान अधिकारियों, मतदान कर्मियों, सेक्टर अधिकारी और उनके साथ चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और माइक्रो आव्जर्वर शामिल हैं। इनमें से 3-4 को छोड़कर बाकी सभी कर्माचारी निलंबित किए जा चुके हैं।

निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निलंबन के बाद इन कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच होगी और साथ ही आपराधिक मुदकमे भी चलेंगे। श्रीनिवास ने कहा कि इन मतदान केंद्रों के भीतर घुसकर बूथ कैप्चरिंग करने, मतदान केंद्र के बाहर एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट करने के मामले में नामजद 10 लोग अभी भी फरार हैं। क्या इस मामले में किसी प्रत्याशी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गयी है इस पर निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास ने कहा कि अभी तक हमलोगों के पास प्रत्याशी की संलिप्तता के कोई सबूत सामने नहीं आए हैं।

एच आर श्रीनिवास ने कहा कि जांच के क्रम में ऐसी बात आने पर जो भी दोषी पाए जाएंगे उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दें मुंगेर लोकसभा सीट पर एक उम्मीदवार के समर्थकों पर मतदान केंद्रों में धांधली करने और पत्रकार के साथ मारपीट करने के आरोप हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में मुंगेर सहित पांच सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान हुआ था।

Related Articles